कलेक्ट्रेट पर शहर व जिला कांग्रेस का तीव्र प्रदर्शन
विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई का किया निषेध

अमरावती /दि.18- केंद्र सरकार द्वारा इन दिनों विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी सहित अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए बदले की भावना के तहत द्वेशपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है, इस आशय का आरोप लगाते हुए शहर व जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष तीव्र आंदोलन एवं प्रदर्शन किया गया.
जिले के कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख एवं शहराध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में के तहत जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया गया कि, केंद्र सरकार ने द्वेषपूर्ण एवं बदले की भावना के तहत नेशनल हेरॉल्ड अखबर की संपत्ति को मनमनी पद्धति से जब्त किया. साथ ही कांग्रेस नेत्री व सांसद सोनिया गांधी एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल करने का निर्णय भी मोदी सरकार द्वारा लिया गया है. जो लोकतांत्रिक परंपरा के लिए घातक है. इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
इस आंदोलन में सांसद बलवंत वानखडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे सहित हरिभाऊ मोहोड, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, मुकद्दर खां पठान, नामदेव तनपुरे, किशोर देशमुख, संजय लायदे, विनोद पवार, राहुल येवले, प्रदीप देशमुख, ईश्वर बुंदिले, अमोल चिमोटे, भैयासाहेब मेटकर, सहदेव बेलकर, महेंद्रसिंह गैलवार, राजा हाडोले, सच्चिदानंद बेलसरे, सागर देशमुख, विलास बोरेकर, मिर्जा जहीर बेग, हरिश मोरे, अमोल बोरेकार, कैलाश आवारे, सुधीर राहाटे, बिट्टु मंगरुले, सिद्धार्थ बोबडे, विठ्ठल सरडे, पंकज मोरे, भाई देशमुख, नीलेश डांगे, राजाभाऊ बंड, मनोज देशमुख, अभय देशमुख, नरेंद्र मकेश्वर, अरुण गणथडे, मोहन सिंघवी, विदर्भकुमार बोबडे व शिवदास येवले आदि सहित कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.