अमरावती

वडाली परिसर की बार-बार बिजली खंडित होने से नागरिकों में तीव्र असंतोष

महावितरण के कार्यकारी अभियंता को कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.1- वडाली महावितरण विभाग अंतर्गत परिसर के विभिन्न इलाकों में बार-बार खंडित होती बिजली के कारण नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. लगातार शिकायत मिलने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने महावितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर इसका निवारण करने की मांग की है अन्यथा कार्यालय पर मोर्चा लाने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि वडाली विद्युत वितरण विभाग अंतर्गत बिच्छू टेकड़ी, कांग्रेस नगर, राहुल नगर, चपराशीपुरा, संजीवनी कॉलोनी, भाग्यश्री कॉलोनी,गजानन नगर, वडाली परिसर, नवजीवन कॉलोनी, व्यंकय्यापुरा, जेल रोड, हाजी बंगला, तपोवन आदि परिसर की विद्युत आपूर्ति मामूली हवा तथा बारिश होने पर बार-बार खंडित की जाती है. सात-आठ घंटे बिजली आपूर्ति खंडित रहती है. इससे वडाली विद्युत विभाग के कार्यरत कर्मचारी यह नागरिकों द्वारा संपर्क करने पर ठिक तरह से जवाब नहीं देते और टेलीफोन भी बंद कर रखते हैं. क्षेत्र के नागरिक शहर में रहने के बावजूद ग्रामीण कसबों में रहने जैसी अवस्था उनकी हो गई है. बिजली बिल भरते समय देरी होने पर विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काटने के लिए तत्पर रहते हैं. नये विद्युत मीटर के पैसे भरने के बावजूद 8-9 माह होने पर भी क्षेत्र के नागरिकों को जल्द मीटर नहीं दिए जाते. नागरिकों के साथ होने वाले इस अन्याय को लेकर अनेक बार ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. आगामी 3 मई 2023 को वडाली विद्युत विभाग अंतर्गत परिसर के नागरिकों की इस समस्या को हल नहीं किया गया तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ कार्यालय पर मोर्चा ले जाने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इस समस्या के निवारण के लिए कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ जल्द बैठक आयोजित कर उपाय योजना की जाए और इस बैठक से संबंधित जानकारी सभी को दी जाये.

Related Articles

Back to top button