अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कलेक्ट्रेट पर तीव्र प्रदर्शन

पेपर लीक होने से गुस्साए परीक्षार्थी

* डॉ. बोंडे की कार का घेराव

अमरावती/दि.23– अमरावती शहरातील ड्रीम लैंड के एआरएन असोसिएटस् के परीक्षा केंद्र पर दो दिन पहले महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो जाने से नाराज विद्यार्थियों ने आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पर तीखा प्रदर्शन किया. वहां पहुंचे सांसद डॉ. अनिल बोंडे की कार का घेराव किया. डॉ. बोंडे को इस मामले की शिकायत डीसीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित दादा पवार से करने और विद्यार्थियों को न्याय दिलाने का आश्वासन देना पडा. प्रदर्शन करने वालो में अनेक छात्राएं भी शामिल थी. उनकी भावनाएं तीव्र होकर अनेक छात्राओं की आंखे सजल हो गई थी. इससे पहले भी परीक्षा के आयोजन में कई बार हंगामा हुआ है.

21 फरवरी को ड्रीम लँड सेंटर पर मृदा व जलसंधारण विभाग के जलसंधारण अधिकारी पद की भर्ती पेपर घोटाला हुआ. कर्तव्य पर मौजूद अधिकारियों ने ही कुछ विद्यार्थियों को हॉलटिकट पर प्रिंटेड रुप में उत्तर उपलब्ध करवाने का आरोप छात्रों ने किया है. जिसके बाद सेंटर पर विद्यार्थियों ने बडा हंगामा किया. आज विद्यार्थी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने परीक्षा दोबारा लेने की मांग बुलंद की. वहां पहुंचे राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे की कार को घेर कर अपनी मांग उन्हें बताई. डॉ. बोंडे ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तब जाकर विद्यार्थी शांत हुए और वहां से हटे.

Back to top button