अमरावती

पार्वतीनगर में सघन कोविड जांच अभियान

परिसरवासियों से मिला बेहतरीन प्रतिसाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – अमरावती मनपा के भाजीबाजार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पार्वतीनगर के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है. जहां पर कोविड संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए वहां मोबाईल वैन के जरिये अब तक तीन कोविड टेस्ट कैम्प आयोजीत किये गये. जिसके तहत पहले दो बार रैपीड एंटीजन टेस्ट की गई और 7 अप्रैल को आरटीपीसीआर टेस्ट की गई.जिसके तहत 66 लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेकर जांच की गई.
इस समय महिला व बालकल्याण समिती सभापति सुनंदा खरड, स्वास्थ्य सेविका प्राजक्ता भोयर, आशावर्कर विजयश्री यादव, रूपाली लोंढे, कल्पना गोडे, प्रयोगशाला टीम की हर्षदा शिरभाते व रोशनी काले ने शिबिर की सफलतार्थ महत प्रयास किये. साथ ही क्षेत्रवासियों ने भी आयोजन को सफल बनाने बेहतरीन प्रतिसाद दिया.

Back to top button