* राजकमल चौराहे पर जोरदार नारेबाजी
अमरावती/दि.20- चुनाव आयोग व्दारा शिवसेना पार्टी का नाम तथा धनुष्यबाण चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को दिया गया. इस निर्णय के निषेधार्थ रविवार छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती दिन निमित्त उद्धव ठाकरे के स्थानीय समर्थकों ने राजकमल चौराहे पर चुनाव आयोग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार देश का लोकतंत्र समाप्त करने पर तुली रहने का आरोप भी आंदोलनकर्ताओं ने किया.
केंद्र की मोदी सरकार के दबाव में चुनाव आयोग व्दारा यह निर्णय देने का आरोप ठाकरे गुट ने किया है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का निर्णय नहीं आता तब तक चुनाव आयोग व्दारा कोई भी निर्णय देना यह संविधान के मुताबिक नहीं है. यह संविधान से खिलवाड किया रहने का आरोप भी किया गया है. इस आंदोलन के अवसर पर उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील खराटे, धीरज श्रीवास, कुलदीप विजयकर, पूर्व नगरसेविका अर्चना धामणे, जयश्री कुर्हेकर, प्रतिभा बोपशेट्टी, स्वाती निस्ताने, वर्षा भोयर, जयश्री जठाले, कांचन ठाकुर, बंडू धामणे, याहया खान पठान समेत सैंकडो शिवसैनिकों का समावेश था.