अमरावती

बारिश की वजह से ठंड में तीव्रता

मौसम की आंख मिचौली बनी सिरदर्द

अमरावती/दि.11 – मौसम की आंखमिचौली से शहर समेत जिले के तापमान में सोमवार से ठंड की तीव्रता काफी बढ गई है. बारिश के बाद पारा तेजी से लुढक गया. जबकि शहर में शनिवार की रात हुई बारिश के बाद रविवार की सुबह से ही ठंड बढने लगी है. आज मंगलवार के दिन भी आसमान में बादल मंडराते हुए दिखाई दिये है. पूरे दिन काफी तेज शितलहर शुरु थी.
शहर में मोैसम का मिजाज तीन प्रकार से बदल रहा है. सुबह के वक्त ठंड की शुरुआत, दोपहर के समय कुछ देरी के लिए सूर्यदेव के दर्शन और फिर इसके बाद शाम को एक बार बादलों का नजारा देखने को मिला, लेकिन सुबह से ही शाम तक ठंड की तीव्रता बनी रही. मौसम की यह आंखमिचौली पिछले चार दिनों से जारी है. कल सोमवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 17.5 डिग्री तक लूडका था, ऐसा ही मौसम रहने के कारण आगामी दो दिनों में तापमान का पारा और अधिक लूढकने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. इस वजह से दिनचर्या प्रभावित हुई है. मौसम के कारण लोगों को काफी तकलीफ का भी सामना करना पड रहा हैं.

Related Articles

Back to top button