अमरावतीमहाराष्ट्र

संत कंवरराम जयंती महोत्सव निमित्त हुई बैठक

13 अप्रैल से तीन दिवसीय महोत्सव निमित्त बैठक में हुई गहन चर्चा

संत कंवरराम ट्रस्ट की तरफ से नानकराम नेभनानी, सुरेंद्र पोपली और डॉ. पुंशी का किया गया सत्कार
अमरावती /दि. 12– सिंधी समुदाय के महान संत अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की आगामी 13 अप्रैल को 139 वीं जयंती हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत कंवरराम धाम में 13 से 15 अप्रैल तक जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया हैं. संत कंवरराम धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित होनेवाले इस महोत्सव की पूर्व तैयारी के रविवार 11 फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महोत्सव की तैयारी को लेकर गहन चर्चा की गई. इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से राज्य शासन की नियोजन समिति में सदस्य के रुप में नियुक्ति होने पर नानकराम नेभनानी, भारतीय बहवालपुर महासंघ का विदर्भ व मराठवाडा का प्रभारी नियुक्त करने पर सुरेंद्र पोपली तथा महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी मुंबई द्वारा डॉ. एस. के. पुंशी को साहित्य पुरस्कार दिए जाने पर सत्कार किया गया.
कंवरनगर सेवा मंडली में आयोजित इस बैठक में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साहिब जशनलाल साहिब, संत साहिब राजेशलाल साहिब, किसन साहिब, पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, स्वामिनारायण मंदिर नागपुर के मुनी दर्शनस्वामी परमश्लोक, पूज्य पंचायत कंवरनगर के मुखी प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य रामपुरी सिंधी पंचायत के मुखी डॉ. इंदरलाल गेमनानी, बडनेरा पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी चंदुमल बिल्दानी, नानकराम नेभनानी, सुरेंद्र पोपली, डॉ. एस. के. पुंशी, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, एड. वासुदेव नवलानी, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुदामचंद तलडा, इंजिनिअर अजय बत्रा, कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया, कोषाध्यक्ष लीलाराम कुकरेजा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी कोटूराम रायचंदानी ने जयंती महोत्सव बाबत जानकारी दी. संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की तरफ से बैठक में स्वामीजी का स्वागत किया गया. एड. वासुदेव नवलानी ने स्वामी नारायण मंदिर से पधारे स्वामिजी का परिचय दिया. सिंधी महिला समाज की प्रमुख डॉ. रोमा बजाज ने भी जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले मेगा हेल्प कैंप बाबत जानकारी दी. बैठक में 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित संत कंवरराम जयंती महोत्सव बाबत चर्चा की गई. संत कंवरराम धाम के गद्दीनशीन संत साहिब (कंवर) ने इस तीन दिवसीय आयोजन में अमरावती जिले की सभी पूज्य पंचायत, धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक संस्थाओं से सहयोग व सेवा करने का आवाहन किया.
बैठक में बिझीलैंड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सबलानी, जगदीश छतवानी, रोशनलाल हबलानी, कमल कुकरेजा, सतीश लालवानी, विजय पंजवानी, सागर चावला, नानकराम मुलचंदानी, दिलीप नानवानी, नारायणदास खत्री, महेश गेलानी, श्रीचंद फुलवानी, मुरली पिंजानी, मुकेश हरवानी, मोहनलाल आहुजा, आत्माराम पुरसवानी, डॉ. सी. के. दारा, सुनील मेहता, बबन कापडी, सुनील तलरेजा, चंद्रकांत गेमनानी, जुम्मनमल बजाज, बारुमल बत्रा, हरिराम भूतडा, रामअवतार मोरवानी, वासुदेव बजाज, ओमप्रकाश पुंशी, चंदरलाल मखवानी, मोहनलाल मंधानी, राजेश खत्री, हरीश पुरसवानी, शिवकुमार चावला, प्रभुदास बजाज, वसंत केशवानी, केशवलाल छाबडिया, मिलनमल जेसवानी, मुरलीधर उदासी, कन्हैयालाल ढालवानी, संजय शादी, सुरेश हरवानी, पवन झांबानी, हशमत भाराणी, शंकरलाल सेवानी, वासुदेव शेतिया, कन्हैयालाल खत्री, शिवकुमार मोहनानी, संजय लालवानी, सुनील बुधलानी, रीता हरवानी, आयुषी बुधलानी, अनिता गगलानी, सरला कोटवानी, उषा हरवानी, नेहा धामेचा सहित बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button