अमरावतीमुख्य समाचार

आसिफ तवक्कल प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले से गहन चर्चा

आगामी चुनाव को लेकर हुई गुप्तगु

* चुनावी रणनीति के लिए मुंबई मिलने गए थे
अमरावती/ दि. 24- आगामी चुनाव को लेकर विशेष चर्चा करने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आसिफ तवक्कल मुंबई पहुंचे. एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले से गुप्तगु की. चुनावी रणनीतियों को लेकर विशेष चर्चा की गई.
इस दौरान महासचिव आसिफ तवक्कल ने प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को बताया कि, आगामी महापालिका चुनाव में बहुत सोच समझकर प्रत्याशी चुने जाएंगे. जिस व्यक्ति ने जनता का काम किया हो और जमीन से जुडा हो, जो आम लोगों के साथ हमेशा जुडा रहता हो, ऐसे ही व्यक्ति को टिकट देना चाहिए, साथ ही पार्टी को किसी भी तरह का नुकसान न होने पाये, ऐसे कदम उठाए जाए, ऐसी आसिफ तवक्कल की भावनाओं व पार्टी के प्रति रुझान को देखते हुए इसपर प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आश्वासन देते हुए आसिफ तवक्कल को कहा कि, आने वाले चुनाव से पहले गंभीरता के साथ विशेष सर्वे करने के बाद ही टिकट दी जाएगी. इससे पहले जो गलतियां हुई है, उसे सुधारते हुए नए जोश और उर्जा के साथ चुनाव की तैयारियां की जाएगी और इस चुनाव में हमारे पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आये, इसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इसकी तैयारी में जुटने के निर्देश भी उन्होंने इस समय दिये. आसिफ तवक्कल की सलाह पर उन्होंने सहमति जताते हुए तवक्कल पर फक्र जताया.

Back to top button