* पुलिस दल बरत रहा गोपनीयता
* मामला सराफा शाखा में 20 नकली करंसी का
अमरावती/ दि. 6- सराफा की बैंक ऑफ बडोदा शाखा में खातों में जमा कराई गई कैश में 500- 500 रूपए की 20 जाली नोट मिलने से पुलिस को शक है कि कोई बडा गिरोह शहर में जाली नोट चला रहा है.े इसलिए सावधानी और गोपनीयता से गंभीर प्रकरण की गहन जांच हो रही है. पुलिस ने तीनों व्यापारियों के बयान दर्ज करने की बात कही. किंतु इसकी भी और जानकारी देने से इनकार कर दिया. बडे अधिकारी इस मामले में ध्यान देकर अत्यंत सावधानी से तहकीकात मेंं जुटे होने का दावा सूत्रोें ने अमरावती मंडल से किया.
उल्लेखनीय है कि बीओबी की सराफा शाखा में कुछ दुकानदारों ने कैश जमा कराई. जिसमें 20 नोट जाली पायी गई. मामले की शाखा प्रबंधक शशिकांत वालके ने खोलापुरी गेट थाने में रिपोर्ट लिखाई. जाली नोट के नंबर और ब्यौरा भी पुलिस को दिए गये. मामले की गंभीरता भांप जांच तेज की गई है. पुलिस को पक्का यकीन हो गया है कि जिस अंदाज में बंडलों में दो- दो तीन- तीन नोट डालकर चलाया गया. उससे साफ है कि कोई रैकेट है जो इस गोरखधंधे में लगा है.
* बंडलों के जरिए फैलाए जा रहे
पुलिस की आरंभिक पडताल में खुलासा हुआ कि कोई रैकेट बंडलों में कुछ नोट डालकर नकली नोट चला रहा है, फैला रहा है. ऐसे ही छोटे दुकानदारों, पानठेले, खोमचेवालों के पास 50 रूपए की डुप्लीकेट नोट चलाई जा रही है. 500 के अलावा 50 के नोट भी जाली रहने का खुलासा होने से पुलिस के आला अफसर अलर्ट है. उधर सराफा बाजार में अब प्रत्येक दुकानदार एक-एक नोट विशेषकर 500 की नोट देख संभल कर स्वीकार कर रहा.