अमरावती

पालखी मार्ग के रास्ते में जानबूझकर डाली जा रही बाधा

पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने एक जनप्रतिनिधि पर लगाया आरोप

* एनओसी के नाम पर काम लटकाए रखने की नीति पर लिया आक्षेप
अमरावती/दि.5- साई नगर परिसर में सभी सडकों का कांक्रीटिकरण लगभग पूरा हो चुका है. जिसका काम करते समय कभी किसी अन्य विभाग की एनओसी की बात नहीं कही गई. लेकिन पालकी मार्ग के लिए भूमिगत गटर योजना विभाग की एनओसी लाने की बात कही जा रही है. जो हमने हासिल भी कर ली है. ऐसे में अब बहुत जल्द पालखी मार्ग के दूसरे चरण का काम शुुरु हो जाएगा, इस आशय की जानकारी देते हुए साईनगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने कहा कि, कुछ लोग पालखी मार्ग के काम के रास्ते में जानबूझकर अडंगा डाल रहे हैं और ऐसे लोगों को आनेवाले समय में साईनगर क्षेत्र की जनता सहित बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की जनता जवाब देगी.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि पालखी मार्ग के लिए भुयारी गटर योजना की एनओसी लेने का दबाव डालने के साथ ही इस आशय का पत्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय को दिया गया था. ऐसे में अब हम जीवन प्राधिकरण कार्यालय में बैठक लेकर एनओसी हासिल की. साथ ही स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि साईनगर परिसर में पालखी मार्ग के रास्ते के काम को जानबूझकर लटकाया जा रहा है. ताकि इस काम में देरी हो सके. जब इससे पहले साईनगर में कई रास्तों का कांक्रीटिकरण हुआ तब एनओसी नहीं मांगी गई, तो इसी रास्ते के समय एनओसी मांगने की क्या वजह हो सकती है, यह साफ समझ में आ रहा है. लेकिन इसके बावजूद इस रास्ते के लिए जीवन प्राधिकरण व भूमिगत गटर योजना की एनओसी प्राप्त कर ली गई है. जिसके चलते अब जल्द ही इस काम की शुरुआत भी हो जाएगी, ऐसी भी पूर्व पार्षद तुषार भारतीय व्दारा कहा गया.

Related Articles

Back to top button