अमरावतीमहाराष्ट्र

अंतरजातिय दम्पति को आखिरकार मिले पैसे

506 दम्पतियों को लाभ, प्रत्येकी 50 हजार का अनुदान

अमरावती /दि.15– जिले के 503 अंतरजातिय दम्पतियों के लिए खुशी की खबर है. पिछले अनेक माह से बकाया रहा अनुदान जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हो गया है. 2 करोड 51 लाख 50 हजार रुपए अनुदान में से प्रति दम्पति को 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जाने वाला है.
फरवरी 2022-23 से अब तक अनुदान के लिए आवेदन किये 682 दम्पतियों में से 503 दम्पतियों को इस

मिलने वाला है. अंतरजातिय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सहायता के रुप में अनुदान सामाजिक न्याय व विशेष सहाय विभाग के जरिए दिया जाता है. 2024-25 वर्ष में शासन की तरफ से 2 करोड 51 लाख 50 हजार रुपए प्राप्त हुए. जिन्होंने जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया, उन्हें ही यह लाभ मिलने वाला है.

* इन्हें मिलता है लाभ
अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति व भटक्या जनजाति, बौद्ध विशेष पिछडा प्रवर्ग के नागरिकों के लिए है. इस प्रवर्ग के एक व्यक्ति ने विवाह स्वर्ण हिंदू, लिंगायत, जैन व सिख व्यक्ति से किया, तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है.

* अनुदान प्राप्त हुआ
आंतरजातिय विवाहित दम्पति को प्रत्येकी 50 हजार रुपए का लाभ देने के लिए शासन की तरफ से 2 करोड 50 लाख रुपए की निधि प्राप्त हुई थी. यह रकम संबंधित पात्र लाभार्थी पति-पत्नी के संयुक्त बैंक खाते में डीबीटी के जरिए जमा करने की कार्रवाई शुरु है.
– डी. एम. पुंड,
समाज कल्याण अधिकारी,
जिला परिषद, अमरावती.

Back to top button