अमरावती

आंतर महाविद्यालयीन खो-खो स्पर्धा

के.एल. के खिलाड़ियों ने किया महाविद्यालय का नाम रोशन

अमरावती/दि.7– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आंतर महाविद्यालयीन खो-खो (लड़कों) स्पर्धा में श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की खो-खो (लड़कों) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम लौकिक किया है.
इस आंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा का अंतिम मुकाबला केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती व आर्ट्स कॉलेज बुलढाणा महाविद्यालय की टीम के बीच हुआ था.इसमें 1 चांस व 3 अंकों से के. एल. कॉलेज ने यह मुकाबला जीतकर सफलता हासिल की. इस टीम में पियुष दहाटे, वैभव कुबडे, प्रतिक पाल, प्रतीक दहीलेकर, अनुराग कुबडे, जय घोगरे, अमन सरवरे, सागर वैष्णु,विक्की, सौरभ अवसरे,दीपेन तायडे,उमेश खिलाड़ी सहभागी हुए थे.वहीं संघ व्यवस्थापक के रुप में डॉ. रमेश सरपाते थे.
इस स्पर्धा का आयोजन आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज चिखलदरा इस महाविद्यालय में किया गया था. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश जयपुरकर ने विजयी टीम का चषक देकर गौरव किया. इन खिलाड़ियों की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया व महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने अभिनंदन किया. खिलाड़ियों को महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग प्रमुख डॉ. सतीश मोदानी, डॉ. गजेन्द्र रघुवंशी, डॉ. संजय गजभिये व अश्विनी सारंग ने मार्गदर्शन किया.

Back to top button