अमरावती

गुरुकुंज में आंतरमहाविद्यालय वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 55वीं पुण्यतिथि

* स्पर्धकों को आवेदन करने का प्राचार्य डॉ. खारोडे ने किया आहवान
गुुरुकुंज मोझरी/दि.12– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के 55वीं पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त गुरुकुंज आश्रम में रासेयो व श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आंतरमहाविद्यालयीन वक्तृत्व स्पर्धा का भव्य आयोजन 28 अक्तूबर को सुबह 10 से अपरान्ह 5 बजे तक किया गया है.
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विरचित सामुदायिक प्रार्थना विश्वशांति का उपाय, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के सर्वधर्म समभाव व राष्ट्रीय एकात्मकता विषयक विचार, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के ग्रामगीता ग्रंथ की महिला ऐसे तीन विषय स्पर्धा के लिए है. स्पर्धा के प्रथम विजेता को स्व. इंदूताई अजाबराव देशमुख के स्मरणार्थ 10001 रुपए का नकद पुरस्कार, स्व. शांताबाई श्यामराव बोबडे के स्मरणार्थ 5001 रुपए का द्बितीय पुरस्कार, डॉ. स्व. अनिल गंधे के स्मरणार्थ 4001 रुपए का तृतीय पुरस्कार, स्व. रमेश लकडे के स्मरणार्थ 2500 रुपए का चौथा पुरस्कार और एड. अशोक कोठारी की तरफ से 1500 रुपए का पांचवा पुरस्कार तथा सभी स्पर्धकों को प्रशस्ती पत्र तथा जनसेवक जयस्वाल की तरफ से राष्ट्रसंत का साहित्य भेंट दिया जाएगा. जिन स्पर्धकों को इस स्पर्धा में शामिल होना है उन्हें अपने आवेदन पत्र अपने महाविद्यालय की तरफ से ीसर्रूीलऽसारळश्र.लेा इस श्री गुरुदेव के आयुर्वेद महाविद्यालय के कार्यालयीन ई-मेल पर भेजने व अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वैद्य लक्ष्मीकांत पायमल्ले के 7588574019 पर संपर्क करने का आहवान श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुरलीधर खारोडे ने किया है. अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल के स्वास्थ्य विश्वस्त प्रमुख डॉ. पी. पी. पालेकर के मार्गदर्शन में वक्तृत्व स्पर्धा का नियोजन पूर्ण हुआ है.

Related Articles

Back to top button