हव्याप्र मंडल मेें अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा
150 पुरुष व महिला पहलवानों ने लिया सहभाग
-
शहर में पौने दो साल के पश्चात स्पर्धा का आयोजन
-
पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने किया उद्घाटन
अमरावती/दि.6 – स्थानीय हव्याप्र मंडल के प्रागंण में पिछले दो सालों के पश्चात अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया. अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत डीसीपीई व्दारा यह आयोजन किया गया. जिसमें 150 महिला व पुरुष पहलवानों ने सहभाग लिया. अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में अंतर्राष्ट्रीय ख्याती के पहलवान अनिल तोरकड, गोविंद कपाटे, महिला पहलवान गौरी धोटे, कल्याणी गादेकर, श्वेता सवई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतिस्पर्धियों को चित किया. स्पर्धा में विजेता पहलवानों का चयन विद्यापीठ की टीम में किया जाएगा.
हव्याप्र के मैदान पर डीसीपीई व्दारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त विक्रम महादेव साली के हस्ते किया गया. स्पर्धा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. के.के. देबनाथ ने की. इस अवसर पर एमएएएच अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, हव्याप्र मंडल उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, प्रा. रविंद्र खांडेकर, प्रा. प्रदीप खेडकर, चयन समिति के सदस्य एड. चंद्रशेखर डोरले, डॉ. राजेश चंद्रवंशी उपस्थित थे.
ग्रीक रोमन, फ्रीस्टाईल व महिला कुश्ती स्पर्धा का 3 से 5 दिसंबर के दौरान आयोजन किया गया था. स्पर्धा में पंच की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. रणवीरसिंह राहल, साई कुश्ती प्रशिक्षक जीतेंद्र भुयार, अतुल तायडे, रोहित बोकाडे, राहुल बागडे, समीर देशमुख, जीतेंद्र ढीके, रुपेश तिरथकर, अतुल तिरथकर, जीतेंद्र राजपुत उपस्थित थे. स्पर्धा का संचालन व अतिथियों का परिचय आशीष हाटेकर ने करवाया तथा प्रास्ताविक पूर्व विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर ने किया.
अंतर महाविद्यालय कुश्ती स्पर्धा में विजेता खिलाडी
गोविंद कपाटे 61 कि. वजन गुट स्पर्धा डीसीपीई अमरावती, विक्की उईके 57 कि. वजन गुट स्पर्धा टोम्पे महाविद्यालय चांदूर बाजार, निखिल सारवान 65 कि वजन गुट स्पर्धा शिवाजी महाविद्यालय आसेगांव, अनिल तोरकड 55 कि. वजन गुट स्पर्ध डीसीपीई अमरावती, अजय पाकमोडे 60 कि. डीसीपीई अमरावती, कल्याणी गादेकर 50 कि. सावित्री फुले महाविद्यालय, श्वेता सवई 55 कि. वजन गुट स्पर्धा श्री शिवाजी महाविद्यालय अमरावती का समावेश है.