* पांच जिलों के 200 पहलवान
अमरावती/दि.15– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मेजर ध्यानचंद इंडोर स्टेडियम में कल से तीन दिवसीय आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा होने जा रही है. जिसमें संभाग के पांच जिलों के कॉलेज विद्यार्थी सहयभागी होंगे. पुरुष और महिला दोनों गटों में कुश्ती स्पर्धा आंतराष्ट्रीय स्तर की मैट पर होने की जानकारी डीसीपीई के प्रा. डॉ. संजय तीरथकर ने दी.
कल दोपहर 3 बजे उद्घाटन
डॉ. तीरथकर ने बताया कि अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम बुलढाना के लगभग 200 छात्र-छात्राएं स्पर्धा में सहभागी होंगे. कल दोपहर 12 बजे से पहलवानों का वजन जांचा जाएंगा. दोपहर तीन बजे स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन होगा. पहले दिन महिलाओं की कुश्ती से प्रारंभ होगी. डॉ. तीरथकर ने पहलवानों का जोश बढाने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया हैं.
डॉ. मडावी स्पर्धा संयोजक
डॉ. तीरथकर ने बताया कि डॉ. संजय मडावी और बीटीएस फाइनल ईयर के सभी एडवांसर इस स्पर्धा के संयोजक हैं. डॉ. प्रमोद भालेराव, प्रा. सूरज बागडे, प्रा. संजय इंगले, प्रा. विठ्ठल टोले, प्रा. शालिनी देवले और देशमुख टीम स्पर्धा के लिए अथक परिश्रम कर रही हैं. स्पर्धा के फाइनल 18 अक्तूबर को होंगे.