अमरावती

आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव 27 से

अमरावती/दि.11 – शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अ.भा. विद्यापीठ संघ की ओर से मान्यता प्राप्त कलाप्रकार व नियमाानुसार संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव स्पर्धा का आयोजन 27 से 30 दिसंबर तक ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में कोविड नियमों का पालन कर किया गया है.
संबंधित विद्यार्थियों से सभी महाविद्यालयों से व संबंधितों से इसकी जानकारी लेने उसी तरह सहभाग के संदर्भ में व प्रस्तुतिकरण के संदर्भ में कार्यवाही करने कहा गया है. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. दिनेशकुमार सातंगे से प्रत्यक्ष या मो. नं. 8788536772, 9370653198 पर संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button