अमरावती

अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव की 10 से शुरुआत

चार दिन तक विद्यापीठ में रहेगा युवाओं का जल्लोष

अमरावती/दि.7– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से अखिल भारतीय विद्यापीठ संघ व्दारा मान्यता प्राप्त कला प्रकार में व नियमानुसार अंतर महााविद्यालयीन युवा महोत्सव-2023 स्पर्धा का आयोजन 10 से 13 अक्तूबर तक प्रो. राम मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड रिसर्च बडनेरा में किया गया है. इस स्पर्धा की विस्तृत जानकारी वाली पुस्तिका, नियमावली, सहभागी कलाकारों के पहचान पत्र व महाविद्यालय संघ व्यवस्थापक व्दारा की जानेवाली कार्यवाही, युवा महोत्सव बाबत के नियम आदि की जानकारी विद्यापीठ से संलग्नित सभी महाविद्यालय के प्राचार्य व शैक्षणिक विभाग के विभाग प्रमुखों को ई-मेल के जरिए भेजी गई है.

चार दिन तक चलनेवाले इस युवा महोत्सव का 10 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उद्घाटन होगा. दोपहर 12 से लोकनृत्य, भारतीय समूहगान, एकांकिका, स्कीट व माइम, वाद-विवाद, वक्तृत्व स्पर्धा, कोलाज, स्थल छायाचित्रिकरण, पश्चिमात्य वाद्य संगीत, पश्चिमात्य एकल गायन, समूहगान, क्विज लेखी परीक्षा, क्विज अंतिम फेरी आदि स्पर्धा संपन्न हुई. 11 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे से शास्त्री नृत्य, लोकनृत्य, भारतीय समूह गान, सुगम संगीत, एकांकिका, स्कीट व माइम, वाद-विवाद, वक्तृत्व स्पर्धा, स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व फोक ऑर्केस्ट्रा आदि स्पर्धा होगी. 12 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे लोकनृत्य, भारतीय समूह गान, सुगम संगीत, एकांकिका, स्कीट व माइम, वाद-विवाद, वक्तृत्व स्पर्धा, कार्टूनिंग, क्ले-मॉडलिंग व शास्त्रीय गायन स्पर्धा होगी. 13 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे से लोकनृत्य, स्कीट व माइम, एकांकिका, मिमिक्री, सुगम संगीत, शास्त्रीय वाद्य संगीत, मेहंदी, रंगोली व स्थापना आदि स्पर्धा होगी. पश्चात शाम 5 बजे समापन समारोह होगा. कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले ने विद्यार्थियों को युवा महोत्सव में शामिल होने का आहवान किया है. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. राजीव बोरकर से 8600285857/8855083964 से संपर्क करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button