आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव 22 अप्रैल से
ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में 25 अप्रैल तक आयोजन
अमरावती/दि.11– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अ.भा. विद्यापीठ संघ द्वारा मान्यता प्राप्त कलाप्रकारों के लिए व नियमानुसार महाविद्यालयीन युवा महोत्सव स्पर्धा का आयोजन 22 से 25 अप्रैल दरमियान ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में किया गया है. जिसका उद्घाटन समारोह 22 अप्रैल की सुबह 10 बजे महाविद्यालय के एड. तुलसीदासजी राठी रंगमंच में किया जाएगा. इस स्पर्धा की माहिती पुस्तिका, नियमावली, सहभागी कलाकारों के पहचान पत्र, पंजीयन शुल्क, महाविद्यालय के संघ व्यवस्थापक द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, स्पर्धा के संदर्भ में समयसारिणी एवं विविध कला प्रकारों के लिए नियम व नियमावली, युवा महोत्सव बाबत के नियम आदि जानकारी विद्यापीठ से संलग्नित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य व शैक्षणिक विभागों के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र व ई मेल द्वारा भेजी गई है.
कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से लोकनृत्य, भारतीय समूहगान, एकांकिका, स्किट व माईम, वाद विवाद, वक्तृत्व स्पर्धा, रंगोली, पाश्चिमात्य वाद्य संगीत, शास्त्रीय गायन के साथ ही दोपहर 2 बजे से स्थल छायाचित्रिकरण होगा. 23 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, भारतीय समूहगान, सुगम संगीत, एकांकिका, स्किट व माईम, वादविवाद स्पर्धा, स्पॉट पेंटींग व पोस्टर मेकींग व दोपहर 12 बजे क्विज लिखित परीक्षा ली जाएगी. 24 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से लोकनृत्य, फोक ऑर्केस्ट्रा, भारतीय समूहगान, सुगम संगीत, एकांकिका, स्किट व माईम, वाद विवाद, वकृत्व स्पर्धा, कार्टुनिंग व क्ले मॉडलिंग एवं क्विज अंतिम फेरी स्पर्धा होगी. 25 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से पाश्चिमात्य गायन, वाद्य संगीत व पाश्चिमात्य समूहगान, लोकनृत्य, स्किट व माईम,एकांकिका,मिमिक्री, सुगम संगीत, शास्त्रीय वाद्य संगीत,मेहंदी, कोलाज व स्थापना आदि स्पर्धाएं होगी. पश्चात तुरंत ही शाम 4 बजे एड. तुलसीदासजी राठी रंगमंच सभागृह में समापन समारोह होगा.
संबधित विद्यार्थियों व संबंधितों से इस ओर ध्यान देने व सहभाग के संदर्भ में एवं प्रस्तुतीकरण के संदर्भ में जानकारी लेनी है. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. राजीव बोरकर से मो. नं. 8600285857, 8855083964 पर संपर्क किया जा सकता है.