अमरावतीमहाराष्ट्र

इंटर कॉलिजिएट हॉकी टूर्नामेंट प्रारंभ

राजश्री शाहू साइंस कॉलेज चांदूर रेल्वे का आयोजन

* हॉकी प्रेमी, व्यवसायी हाजी इरफान खान ने दी भेंट
अमरावती/दि.1- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अमरावती अंतर्गत इंटर कॉलिजिएट हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष) का उद्घाटन आज जिला स्टेडियम के प्रांगण में हुआ. 1 से 2 अक्टुबर तक खेले जाने वाली इस स्पर्धा का आयोजन राजश्री शाहू साइंस कॉलेज चांदूर रेल्वे, अमरावती व्दारा किया जा रहा हैं.
दो दिन चलने वाली हॉकी टूर्नामेंट में जिले के अनेक हॉकी टीम सहभाग लेगी. जिसका फाइनल कल 2 अक्टुबर की दोपहर जिला स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. आज हुए उद्घाटन अवसर पर डॉ. राजश्री साहू साइंस कॉलेज के प्राचार्य पराग वडनेरकर, डायरेक्टर ऑफ फीजीकल एज्युकेशन कॉलेज प्रा. ए. एन खान, प्रा. डॉ. उदय मांजरे, प्रा. डॉ. गजेन्द्र रघुवंशी, शेख इमाम, मो. इलियास परवेज, मनीषा आखरे, नईम भाई, आसीफ भाई, बबलु भाई, शदाब खान आदि मौजुद थे. इस अवसर पर सुफियान एज्युकेशन सोसायटी के डायरेक्टर व हॉकी प्रेमी हाजी इरफान खान (नेशनल) ने भी टूर्नामेंट में भेंट देकर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई.

 

Back to top button