प्रतिनिधि/ दि.१२
अमरावती – राज्य के ग्राम विकास विभाग ने १८९० प्राथमिक शिक्षकों के आंतर जिला तबादले ऑनलाइन तरीके से किये गए. इस तबादले के कारण जिले से ३३ शिक्षक स्व जिलें में जाएंगे और अन्य जिले से १५ प्राथमिक शिक्षक में नये पदासिन हुए शिक्षक यह तबादले के आदेश जिला परिषद सीईओ के लॉगिन पर उपलब्ध कराए गये है, ऐसी जानकारी सूत्रों व्दारा प्राप्त हुई. कोरोना प्रादुर्भाव को देखते हुए प्राथिमक शिक्षकों के तबादले इस बार नहीं होंगे, इसको लेकर अलग-अलग चर्चाएं शुरु थी. ऐसे में ७ जुलाई को शिक्षकों के तबादले को लेकर शासन का आदेश प्राप्त हुआ. इन तबादलों को १० अगस्त तक समयावधि बढाकर दी गई. इसके अनुसार जिला परिषद प्राथिमक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरु की. शुरुआत में प्रशासकीय और विनंती तबादले का नियोजन किया गया. ऐसे में ही विभिन्न शिक्षक संगठना ने शासन से तबादले रद्द करने के लिए लगातार प्रयास किये. इसके अनुसार शासन ने प्रशासकीय तबादले रद्द करने का निर्णय लिया. इसके बाद विनंती तबादले की कार्रवाई पूरी की गई. परंतु आदिवासी क्षेत्र से गैर आदिवासी क्षेत्र में तबादले मांगने वाले कई शिक्षक होने के कारण इन जगहों पर रिक्त पदों की संख्या बढने की बात को देखते हुए सीईओ ने पदाधिकारियों की सहमति से विनंती तबादले भी रद्द करने का निर्णय लिया. जिसके परिणाम स्वरुप शिक्षक तबादले को विराम लगा. ऐसे में अब ग्रामविकास विभाग ने राज्यभर के १८९० शिक्षकों के आंतर जिला तबादले ऑनलाइन तरीके से लेने का निर्णय लिया है. इसमें अमरावती से ३३ शिक्षक स्व जिले में जाएंगे और अन्य जिलें से १५ शिक्षक आने वाले है. उसमें मराठी माध्यम के १५, उर्दू माध्यम के ४ ऐसे १९ शिक्षकों का समावेश है. बाहर जाने वालों में २६ मराठी व ७ उर्दू माध्यम के शिक्षकों का समावेश है, ऐसी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दी.