प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती – कोरोना काल के दौरान विगत पांच माह से बंद पडी राज्य परिवहन निगम की आंतरजिला सेवा को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते लंबे समय बाद रापनि की ‘लालपरी‘ बसों ने एक जिले से दूसरे जिले के बीच खर्राटा भरना शुरू किया है. इसके पहले चरण में अमरावती जिले से नागपुर, वर्धा, अकोला, वाशिम व यवतमाल इन पांच जिलों के लिए रापनि बस सेवा को शुरू किया गया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते मार्च माह से रापनि बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. पश्चात बीते दिनों रापनि को जिलांतर्गत बस सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इसके साथ ही यह शर्त भी रखी गयी थी कि, रापनि बसें अपनी क्षमता से आधे यानी ५५ की बजाय केवल २२ यात्रियों को लेकर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकेगी. किंतु जिलांतर्गत सेवा के तहत रापनि बसों को किसी भी फेरी के लिए इतने यात्री भी उपलब्ध नहीं हो रहे थे. जिसकी वजह से रापनि को काफी नुकसान उठाना पड रहा था. वहीं अब रापनि को क्षमता से आधे यात्री लेकर आंतरजिला बस सेवा शुरू करने की अनुमति भी दी गई है. जिससे रापनि की चिंताएं बढ गयी है, क्योंकि इस समय रापनि आगारों में यात्रीयों की संख्या नगण्य है. ऐसे में यदि लंबी दूरीवाली बसों के लिए भी पर्याप्त यात्री उपलब्ध नहीं हुए तो रापनि को और भी अधिक नुकसान उठाना पड सकता है. लेकिन बावजूद इसके लोगों की सुविधा को देखते हुए रापनि द्वारा गुरूवार से पांच जिलों के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत अमरावती सहित जिले के कुछ प्रमुख आगारों से प्रत्येक एक-दो घंटे के अंतराल पर पांचों जिलों के लिए बसें छोडी जायेगी.
यात्रियों को मिला दिलासा
मिशन बिगेन अगेन के छटवें चरण हेतु सरकार द्वारा एक परिपत्रक जारी किया गया है. जिसके मुताबिक रापनि बस से यात्रा करते समय यात्रियों को किसी भी तरह की अनुमति अथवा ई-पास की जरूरत नहीं पडेगी. जिसे यात्रियों के लिए राहतकारी निर्णय माना जा रहा है. साथ ही इस जरिये अब निजी यात्री ढुलाई करनेवालों द्वारा होनेवाली आर्थिक लूट भी बंद होगी.
- सरकार की ओर से आंतरजिला बस सेवा शुरू करने के निर्देश प्राप्त हुए है. जिसके तहत पहले चरण में पांच जिलों के लिए बसें चलायी जायेगी. वहीं सोमवार के बाद हमेशा की तरह बस फेरियां शुरू की जायेगी. इस समय तक यात्रियों की संख्या बढ सकती है.
– श्रीकांत गभणे विभाग नियंत्रक, रापनि
इस तरह चलायी जायेंगी बसें
- अमरावती से यवतमाल – सुबह ८ बजे, १० बजे, अपरान्ह १२ बजे, २ बजे व ४ बजे.
- यवतमाल से अमरावती – सुबह ११ बजे, अपरान्ह १ बजे, २ बजे, ४ बजे व ५ बजे.
- अमरावती से अकोला – सुबह ८ बजे, १० बजे, अपरान्ह १२ बजे, २ बजे व ४ बजे.
- अकोला से अमरावती – सुबह ११ बजे, अपरान्ह १ बजे, २ बजे, ३ बजे, ५ बजे व सायं. ७ बजे.
- अमरावती से वाशिम – सुबह ८ बजे, १० बजे, अपरान्ह १२ बजे, २ बजे व ४ बजे.
- वाशिम से अमरावती – सुबह ११ बजे, अपरान्ह १ बजे, २ बजे व सायं. ५ बजे.
- परतवाडा से अकोला – सुबह ८ बजे, १० बजे, अपरान्ह १२ बजे, २ बजे व ४ बजे.
- अकोला से परतवाडा – सुबह ११ बजे, दोपहर १ बजे, ३ बजे व ५ बजे.
- वरूड से नागपुर – सुबह ८ बजे, १० बजे, दोपहर १२ बजे, २ बजे व ४ बजे,.
- नागपुर से वरूड – सुबह ११ बजे, दोपहर १ बजे, ३ बजे व ५ बजे.
- अमरावती से वर्धा – सुबह ८ बजे, १० बजे, दोपहर २ बजे व ४ बजे.
- वर्धा से अमरावती – सुबह ११ बजे, दोपहर १ बजे, ३ बजे व ५ बजे.
- दर्यापुर से मुर्तिजापूर – सुबह ८ बजे, १० बजे, दोपहर १२ बजे, २ बजे, ४ बजे व ५ बजे.
- दर्यापुर से अकोट – सुबह १० बजे, दोपहर १२ बजे, २ बजे, ४ बजे व ५ बजे.