अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलाधिकारी वॉररुम द्वारा नागरिकों से संवाद

कल से होगा कार्यान्वित, सूचना व शिकायत की जाएगी स्वीकार

अमरावती /दि 9– राज्य सरकार द्वारा निर्देशित 100 दिन कृति मसौदा अंतर्गत जिलाधिकारी सौरभ कटीयार ने अपनी स्वतंत्र संकल्पना साकारी है जिसमें कल गुरुवार 10 अप्रैल से जिलाधिकारी कार्यालय में संवाद कक्ष स्थापित होगा और नागरिकों से सीधे संवाद साधा जाएगा. यह वॉररूम जिलाधिकारी का होगा. वॉररूम से साजस्व विभाग के कामो से संबंधित नागरिकों की सूचना व शिकायते स्वीकारी जाएगी और उसे पूरा भी किया जाएगा, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी सौरभ कटीयार ने दी.
निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं की दखल ले, ऐसी अपेक्षा जनसामान्यो की रहती है. वॉररूम द्वारा नागरिकों से संवाद कर राजस्व विभाग लोकाभिमुख होगा. कार्रवाई की स्थिति समय-समय पर समझे, ऐसी नागरिकों की अपेक्षा रहती है. शिकायत के संदर्ब में संबंधित विभाग, अधिकारी कौन? इस बाबत अनबिज्ञता रहती है. यह कक्ष एक बडी उपलब्धी रहेगा, ऐसा उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने कहा.

* शिकायो का निवारण ही मुख्य मकसद
नागरिकों की सूचना, शिकायत का उचित निवारण हो और उसे फिडबैक मिले यह वॉररूम का उद्देश्य है. इसके द्वारा शासन – प्रशासन लोकाभिमुख होने में मदद मिलेगी.
– सौरभ कटीयार, जिलाधिकारी

* क्यूारकोड, वॉट्सऍप नंबर
नागरिकों को सूचना व शिकायत के लिए कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके लिए क्यूआर कोड दिए गए है. वॉट्सऍप नंबर भी दिए जाएगे. इसके द्वरा नागरिक घर बैठे ही सूचना व शिकायत दाखिल कर सकेंगे. सूचना और शिकायतो की दखल भी ली जाएगी. इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

 

Back to top button