अमरावतीमहाराष्ट्र

इंटरसिटी और जबलपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त तक रद्द

यात्रियों को होगी असुविधा

अमरावती/दि.31-अमरावती-अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 1 से 11 अगस्त तक रद्द करने की जाने से यात्रियों समेत विद्यार्थियों का भारी असुविधा का सामना करना पडेगा. इस मार्ग के यात्रियों को अब अन्य विकल्प खोजना पडेगा. यह दोनों एक्सप्रेस नागपुर में जाने के साथही वहां से लौटने का आसान विकल्प है. नागपुर के निकट सेलू रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग काम के लिए विशेष ब्लॉक लिया जाने वाला है. यहां यार्ड रिमोल्डींग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग तथा तीसरीबार चौथे रेल मार्ग के लिए वर्धा-नागपुर दौरान लॉन्ग हॉल लूप लाइन को जोडा जाने से 29 जुलाई से 11 अगस्त दौरान रेलवे द्वारा विशेष ब्लॉक लिया जाएगा. भुसावल विभाग से दौडने वाली ट्रेनों में नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक से बदल हुआ है. इसमें से अधिकांश एक्सप्रेस रद्द की गई है. ट्रेन नं-12119 अमरावती-अजनी एक्सप्रेस 1 से 3, 5 और 6 अगस्त और 10 व 11 अगस्त को रद्द की गई है. 4 अगस्त को रविवार रहने के चलते इंटरसिटी इस दिन अमरावती से नहीं निकलती. उसी तरह ट्रेन नं.12120 अजनी-अमरावती एक्सप्रेस 1 से 3, 5 से 6 और 10 व 11 अगस्त को रद्द की गई है. ट्रेन नं.12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 4,5,9,10 को रद्द की है. ट्रेन नं 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 5,6,10 और 11 अगस्त को रद्द की गई है. अमरावती से नागपुर, अमरावती, बडनेरा से पुणे सफर करने वाले जिले के हजारों यात्री है. वे पहले से ही इन ट्रेनों का रिजर्वेशन करके रखते है. परंतु रेल्वे द्वारा नियमित ब्लॉक लिया जाने से आरक्षण कैंसल होकर पूरी रकम भले ही वापस मिल रही हो, लेकिन उन्हें ज्यादा खर्च कर वैकल्पिक परिवहन संसाधन का इस्तेमाल करना पडता है. जिसे देखते हुए रेलवे ने कम से कम एक महीना पूर्व ब्लॉक लेने संबंधि घोषण करनी चाहिए, ऐसी प्रतिक्रिया यात्रियों द्वारा व्यक्त की जा रही है.

* पुणे मार्ग की ट्रेनें भी रद्द
ट्रेन नं.22124 अजनी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 6 अगस्त को तथा ट्रेन नं.22117 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 7 अगस्त को रद्द की गई है. ट्रेन नं.22141 पुणे-नागपुर हमसफर एक्सप्रेस 8 को, ट्रेन नं.22118 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 8 को, ट्रेन नं 22142 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 9 को, ट्रेन नं.22139 पुणे-अजनी हमसफर एक्सप्रेस 10 को, ट्रेन नं.22140 अजनी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द की गई है. इस प्रकार ट्रेन नं.12140 नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस 5 अगस्त को नागपुर विभाग में 01.45 घंटे नियमित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button