अमरावतीमुख्य समाचार

इंटरसिटी को ही बना दिया पुणे ट्रेन

नेता डाल- डाल, रेलवे पांत-पांत

* रेल अधिकारियों का चातुर्य
अमरावती/ दि. 13 – रेलवे अधिकारियों ने अमरावती के नेताओं को पुणे ट्रेन के लिए अच्छे से समझा दिया है. नागपुर-अमरावती इंटरसिटी को अब पुणे जानेवाली हुतात्मा एक्सप्रेस बना देने की जानकारी रेलवे अधिकारी ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन तडके 5.30 बजे नागपुर रवाना होगी. अब तक अजनी तक जानेवाली गाडी को नागपुर तक बढा दिया गया. लौटते समय यह ट्रेन शाम 7 बजे नागपुर से रवाना होगी. 9.30 बजे अमरावती पहुंचेगी. यहां से हुतात्मा एक्सप्रेस 11025 और 11026 बनकर 10.50 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 11 बजे पुणे पहुंचेगी. पुणे से अमरावती ट्रेन रात 12 बजकर 55 मिनट को अमरावती आयेगी.
*ट्रेन में 15 डिब्बे
अमरावती-पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस ने 13 जनरल सिटिंग कार, एक स्लीपर कोच और एक ही एसी चेयर कार ऐसे 15 डिब्बे होंगे.
* 230 रूपए किराया
रेल अधिकारी ने बताया कि जनरल सिटिंग कार का भाडा 230 रूपए रहेगा. स्लीपर कोच का किराया 390 रूपए और एसी चेयर कार का भाडा 850 रूपए रहेगा. बता दे कि हुतात्मा एक्सप्रेस पुणे-भुसावल के बीच चलती थी. उसे अमरावती तक बढाया गया. अमरावती से बडी संख्या में विद्यार्थी और प्रोफेशनल्स और व्यापारी का पुणे जाना- आना लगा रहता है. इसलिए रोज ट्रेन की डिमांड हो रही थी. इस बीच रेल अधिकारियों ने बताया कि पुणे से अमरावती स्पेशल गाडी को जोरदार रिस्पॉन्स मिला. रविवार को अमरावती पहुंची ट्रेन खचाखच थी. ऐसे ही दिवाली पर अन्य गाडियों में भी भारी रश देखने मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button