अमरावती

अमरावती से लेकर अमेरिका तक दिलचस्पी

लोग चिपके रहे मोबाइल और टीवी स्क्रीन से

* सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नजारा
* विधानसभा चुनाव नतीजो को लेकर उत्सुकता
अमरावती/दि.23 – विधानसभा चुनाव की मतगणना सबेरे 8 बजे शुरु होते ही चारों ओर नतीजों को लेकर अपार उत्सुकता नजर आई. अमरावती के मूल निवासी लोगों ने बाहरगांव और विदेशो में रहते अमरावती के रुझानों में बडी दिलचस्पी दिखलाई. अमरावती मंडल को अमेरिका, इंग्लैंड, दुबई में बसे लोगों ने फोन, वॉटस्एप कॉल कर रुझान लिए. उनमें कविताजी मालपानी, शिल्प मालपानी, सारडा, पोपट का समावेश रहा.

इधर अंबानगरी की गली-गली में केवल और केवल चुनाव की चर्चा देखने-सुनने मिली. लोग अपने मोबाइल हैंडसेट के साथ-साथ मिले वहां केवल चुनाव रुझानों में रुचि दिखा रहे थे. टी स्टॉल और होटल पर लगाए गए टीवी स्क्रीन पर नजरें सभी की गडी थी. पहली बार देखा गया कि, गृहणीयों ने भी चुनावी परिणामों में बडी रुचि दर्शायी. उनका अपने पसंदीदा प्रत्याशी की आघाडी अथवा पिछाडी में बडा रुझान परिलक्षित हुआ.

सामान्य से लेकर बडे लोगों, प्रोफेशनल्स को भी महाराष्ट्र में किसकी सरकार बन रही है, इसे लेकर कौतूहल दिखलाई दिया. लोगों ने अमरावती मंडल के संवाददाताओं और कार्यालयों में फोन कर पूरे जिले की 8 विधानसभा सीटों के रुझान देने का अनुरोध किया. अमरावती मंडल द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए जबरदस्त अपडेट को लेकर भी पाठकों और जनमानस में संतोष भी दिखलाई दिया. अपितु कई लोग इस कवरेज, अपडेट से प्रभावित दिखाई दिए.

बहरहाल अमरावती की गली-गली में लोगों को कौन नया विधायक बनने जा रहा है से लेकर जगदीश गुप्ता और डॉ. सुनील देशमुख को प्राप्त वोटों की संख्या को लेकर भी खासी दिलचस्पी दिखलाई दी. लोगों ने विशेष रुप से बडनेरा में भी भाजपा के बागी तुषार भारतीय और मविआ उम्मीदवार सुनील खराटे को प्राप्त वोटों में रुचि दर्शायी. इस बारे में बार-बार फोन आ रहे थे. उसी प्रकार जिले की हॉट सीट मानी जाती तिवसा, अचलपुर को लेकर अपार उत्सुकता देखी गई. लोगों के संदेशो और फोन कॉल में इन्हीं सीटों और उम्मीदवारों के बारे में बार-बार पूछा जा रहा था.

राजनीतिक दलों के प्रचार कार्यालयों पर भी सुबह 9 बजे से भीड होना शुरु हो गया था. जहां लगाई गई टीवी स्क्रीन पर समर्थकों और प्रमुख पदाधिकारियों की नजरे गडी थी. उसी प्रकार लोग आपस में उधर की ईवीएम खुली, इधर की बाकी है, ऐसी चर्चा भी करते देखे और सुने गए. वहीं कुछ प्रमुख प्रत्याशियों के बूथ दिन चढने के साथ सूने होते गए.

Related Articles

Back to top button