अमरावती

कृतिशील विज्ञान प्रयोगों से रुचि

प्रकाश मोडक का कहना

अमरावती/दि.18- मराठी विज्ञान परिषद अमरावती व्दारा आयोजित शनिवारी विज्ञान वारी इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सफल रहा. लगभग 70 विद्यार्थियों ने शिविर में भाग लिया. प्रमुख अतिथि के रुप में मिशन आयएएस के संचालक डॉ. नरेश काठोले उपस्थित थे. मुंबई से शुभदा वक्टे, चारुशीला जुईकर, अभय यावलकर उपस्थित थे.
प्रकाश मोडक ने कहा कि कृतिशील विज्ञान प्रयोग से विद्यार्थियों में विषय ेप्रति रुचि पैदा होती है. उन्होंने विदर्भ की 35 शालाओं मेें नि:शुल्क विज्ञान के प्रयोग सिखाने की भी घोषणा की. चुंबक, गुरुत्वाकर्षण, हवा आदि विषयों पर प्रयोग कर बताए गए विद्यार्थियों ने पूरे चाव से इसका अवलोकन किया. परिषद के विभाग अध्यक्ष प्रविण गुल्हाने ने विज्ञान परिषद के उपक्रमों की जानकारी दी. संचालन सुशील बागडे ने किया. अमरावती के अलावा वाशिम, यवतमाल, गडचिरोली, वर्धा से भी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button