अमरावतीमहाराष्ट्र
मोर्शी में आंतरवासिता कार्यशाला

मोर्शी/दि.8– स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में 28 मार्च को आंतरवासिता (इंटर्नशिप) कार्यशाला आयोजित की गई. सीबीसीएस अभ्यासक्रम पर आधारित पदवी के द्वितीय वर्ष में प्रवेशित छात्रों के लिए यह कार्यशाला ली गई. इस समय छात्रों को इंटर्नशिप का महत्व समझाया गया. और इसके अध्ययन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, यह विश्वास प्राचार्य डॉ. आगरकर ने व्यक्त किया. कार्यशाला की प्रस्तावना डॉ. संदीप राउत ने रखी. इस समय डॉ. आर.जी.बांबोले, डॉ. शिरीष टोपरे, डॉ. सावन देशमुख, डॉ. एल.आर.टेंभुर्ने, डॉ. भगवान साबले, प्रा. अरविंद पाझारे, प्रा. गोपाल भलावी उपस्थित थे.