अमरावती

आंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा

महिला क्रिकेट स्पर्धा में डीसीपीई की टीम रही विजेता

अमरावती/ दि. 4-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा आयोजित आंतरमहाविद्यालयीन महिला क्रिकेट स्पर्धा में एचवीपीएम की डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन ने (डीसीपीई) श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय को पराजित कर अंतिम मुकाबले में जीत हासिल की.
श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के क्रीडांगण पर हाल ही में हुए अंतिम मुकाबले में डीसीपीई टीम ने प्रथम बेटिंग करते समय निर्धारित 20 षटक के मुकाबले में 84 दौड की. इसमें आकाश ठाकुर ने तीव्रता से 18, किरण धुनने 11, बेटिंग गौरी ठाकरे, सलोनी राजपूत, नेहा बरबडे, मंजिरी ढाकुलकर ने मध्यगति व फिरकी गोल करके प्रत्येक में 3 विकेट लिए.
प्रत्युत्तर में बेटिंग के लिए आयी श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के सभी खिलाडियों को आउट कर 70 दौड तक जीत सके. केएलके अष्टपैलू खिलाडी गौरी ठाकरे ने बेटिंग की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली. 30 दौड तक जीती. किंतु दूसरी तरफ से उसे सलोनी राजपुत 11 दौड छोडकर अन्य किसी भी बेटिंग का साथ नहीं मिला. फलस्वरूप केएलटी को 14 दौड से हार माननी पडी. डीसीपीई की प्रमुख बेटिंग पल्लवी पेंडर ने धारदार गोलंदाजी करते समय केएल के चार बेटिंग को आउट किया. जिसके कारण इस टीम को सफलता मिली. इस समय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकराव वैद्य, डॉ. माधुरी चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. देबनाथ, डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, डॉ. अजयपाल उपाध्याय, डॉ. उदय मांजरे, डॉ. विजय पांडे, डॉ. संजय तीरथकर, प्रा. देवानंद सावरकर, डॉ. प्रमोद भालेराव ने विजेता महिला क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक डॉ. दीनानाथ नवाथे, अल्हाद लोखंडे, कल्याणी चावरकर व सभी खिलाडियों का अभिनंदन किया. अंतिम मुकाबला देखने के लिए चयन समिति की अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे, सदस्य डॉ. विनोद कपिले उपस्थित थे.

* महिला क्रिकेट खिलाडी की संख्या बढी
विगत 4 से 5 वर्ष में आंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट खिलाडी ने उत्तम कामगिरी करने का देखकर शहर में भी महिला क्रिकेट खिलाडी की संख्या बढने लगी है. इसमें निरंतर खिलाडियों की संख्या बढने से क्रिकेट में स्पर्धा भी बढने लगी है. जिसके कारण महिला क्रिकेट के अब अच्छे दिन आये बिना नहीं रहेेंगे.

Related Articles

Back to top button