अमरावती

प्राथमिक शिक्षकों का मध्यवर्ती संगठन गठित

उदय शिंदे बने राज्य निमंत्रक

अमरावती/दि.20- हाल ही में पूना के शिक्षक भवन में राज्य के सभी प्राथमिक शिक्षक संगठनों के अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई. अवधि खत्म होने से पुरानी राज्य शिक्षक संगठन समन्वय समिति कार्यकारिणी बर्खास्त कर नूतन कार्यकारिणी की घोषणा की गई. समन्वय समिति का नाम बदलकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक मध्यवर्ती संगठन नामकरण किया गया. बैठक में सभी शिक्षक संगठनों को मध्यवर्ती संगठन से संलग्न रहने हेतु पत्र दिए जाने, शिक्षकों की समस्या हल करने को प्राथमिकता देने व पदाधिकारियों ने शिक्षा संचालक कार्यालय में भेंट देकर डीडीएस प्रणाली, आधार अपडेट व वेतन अनुदान पर चर्चा की गई.
नूतन कार्यकारिणी में निमंत्रक उदय शिंदे, सचिव साजिद अहमद (संस्थापक उर्दू शिक्षक संगठन), सलाहकार प्रसाद पाटिल (राज्याध्यक्ष महाराष्ट्र पूर्वगामी शिक्षक संगठन), कोषाध्यक्ष राजेश सुर्वे, निमंत्रित सदस्य मोहन भोसरे, श्रीराम परबट, राजाराम वरुटे, भरत रसाले का आमसहमति से चयन किया गया.
इस अवसर पर केशव जाधव, नवनाथ गेंड, प्रवीण पाताले, विकास चौगुले, मनोज मराठे, संदीप पाडरकर, भाऊसाहब निकम, कल्याण लवादे, नंदकुमार होलकर, राजेंद्र जाधव, करणसिंह सरनाबोथ, गुरुबा मोराले व विविध पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी चयनीत पदाधिकारियों का विजय कोंबे, राजन सावंत, आनंदा कांदलकर, विलास कंटेकुरे, सयाजी पाटील आदि ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button