अमरावती

नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय आर्ट चित्रकला प्रदर्शन का उद्घाटन

अमरावती के आर्ट कला वर्ग करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

अमरावती / दि. 14– आर्ट बुक दे प्लॅटफार्म की आयोजित जर्मनी व भारत के चित्रकार के नागपुर में दर्डा आर्ट गॅलरी लोकमत चौक में आंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शन का उद्घाटन अमरावती के पूर्व सांसद अनंत गुढे सर व वीरशैव समाज के कैलाश गिरलोकर व नागपुर के दिलीप कोचे, वीरशैव समाज के भूषण प्रवीण चाकोते, तृप्ती काले, आर्ट बुक दे प्लॅटफार्म फाउन्डर अनुराधा निबालकर , महाराष्ट्र में एक नंबर के कलावर्ग के संचालक प्रा. सारंग नागठाणे के हस्ते हुआ. विशेष बात यह है कि अमरावती के वैभव को कला कोे जोड देनेवाले आर्ट कला वर्ग के 17 विद्यार्थियों के 80 चित्रों का यहां चयन हुआ है. श्री आर्ट कला वर्ग यह कला रसिको का मानबिंदू रहा है.

इसमें अलका सिंघई, अस्मिता सिंगणारे, पूजा डहाके, जोस्ना हंसोरिया, अंकिता किनेकर,मुक्ता वाघ, मेघा धवन, क्षितिजा बारोटकर, रिया धमाके, रिध्दी चौधरी, ज्ञानेश्वरी चोपडे, अक्षरा मारोडकर, प्रा. सारंग नागठाणे, सागर शिरसुध्दे, जय ठाकरे, स्वरूप बोरकर,उत्कर्ष वानखडे, इशान काथवटे इन कलाकारों के चित्र का प्रदर्शन रहा है. इसके साथ ही 6 जर्मनी में चित्रकारों के चित्रों का भी इस प्रदर्शन में समावेश है. जिसमें जर्मनी के प्रसिध्द चित्रकार आर्टीस्ट ओमी राईस्टेरर, आर्टीस्ट बरबारा जागर, आर्टीस्ट निकोले ब्लाफर्ट, आर्टीस्ट एग्युडा रूबियो मुनोज , आर्टीस्ट करेनिया केड्डी ये जर्मनी कलाकारों का समावेश है. आर्ट कला वर्ग से बडे प्रमाण में अनेक कलाकार आज राष्ट्रीय, आंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को लौकीक साकार कर रहे है.

Related Articles

Back to top button