अमरावती/ दि.21 – स्थानीय हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय की कक्षा 12वीं कॉमर्स की छात्रा खुशी राजेश भुसारी, ने हाल ही में इंडो नेपाल एथलेटिक्स स्पर्धा में गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जिसमें खुशी भुसारी की सफलता की जानकारी युवा झेप के अध्यक्ष प्रविण रुद्रकार ने डॉ.गोविंद कासट मित्रमंडल को दी. जिसमें डॉ.गोविंद कासट मित्रमंडल की कृष्णार्पण कॉलोनी निवासी भावना पसारकर के यहां आयोजित कार्यक्रम में खुशी भुसारी का शॉल श्रीफल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर नगरसेविका सुनंदा खरड, पूर्व नगरसेवक मिलिंद बांबल, डॉ. गोविंद कासट, राजू डांगे, प्राचार्य एस.वी. शिरभाते, उमेश वैद्य, हरिभाउ बेले, चारुदत्त चौधरी, वैभव खरड, प्रभा आवारे, राजेंद्र पचगाडे, अविनाश राजगुरे, विनोद बेने, अनिल लाहोटी, चंद्रकांत चेडे, श्रीकृष्ण पांडे, विशाल वानखडे, भगवंतराव सरोदे, मेघा सरोदे आदि उपस्थित थे. खुशी भुसारी ने अपनी सफलता पर कहा कि उन्हें हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, विवेक मोहोड का आर्शीवाद व मार्गदर्शन प्राप्त है. जिसमें उसने सफलता हासिल की कार्यक्रम का संचानल व आभार प्रदर्शन युवा झेप के प्रविण रुद्रकार ने किया.े