अमरावतीमहाराष्ट्र

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिषद का उद्घाटन

अमरावती/दि.21-शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के हीरक महोत्सव उपलक्ष्य में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया है. इस परिषद का उद्घाटन 20 दिसंबर को हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नन्स के चेयरमन डॉ. सचिन मांडवगणे ने की. इस अवसर पर ्रप्रमुख अतिथि के रूप में आईआईटी मुंबई के एरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर येरामल्ली, टीसीएस नागपुर के सेंटर हेड डॉ. अरविंद कुमार, अमरावती तकनीकी शिक्षा विभाग के संचालक प्रा. मनोज अंधारे उपस्थित थे.
उद्घाटन अवसर पर डॉ. चंद्रशेखर येरामल्ली ने कहा कि, मनुष्य को यदि पृथ्वी पर टिकना है तो अभियांत्रिकी में सस्टेनेबल डेवलपमेंट करना बेहद जरूरी है. डॉ. अरविंद कुमार ने सभी सहभागी पेपर प्रेजेंटर्स को शुभकामनाएं दी. तथा डॉ. सचिन मांडवगाने ने सभी आयोजक प्राध्यापक, सहभागी छात्रों का इस आयोजन हेतु अभिनंदन किया और सस्टेनेबल डेवलपमेंट यह समय की जरूरत है, ऐसा कहा. परिषद का आयोजन शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले के मार्गदर्शन में मुख्य समन्वयक डॉ. राजेश मेटकर, सहायक समन्वयक डॉ. शांतनू लोही, डॉ. शुभदा ठाकरे, वर्णित उबरहंडे, पीयूष सचवानी, व महाविद्यालय के छात्रों ने किया.

 

Back to top button