अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को यूथ होस्टेल की आजीवन सदस्यता
असोसिएशन कार्यकारिणी ने किया सत्कार
अमरावती/दि.25-अमरावती शहर और जिले का नाम क्रिकेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने वाले व स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के छात्र रह चुके क्रिकेटर जितेश शर्मा को यूथ होस्टेल्स असोिएशन ऑफ इंडिया के अमरावती शाखा की ओर से संस्था की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई. दै.हिंदुस्थान के कार्यालय में संपन्न हुए कार्यक्रम में जितेश शर्मा को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई. इस अवसर पर स्थानीय शाखा की अध्यक्ष प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, कार्याध्यक्ष एड.अतुल भारद्वाज, उपाध्यक्ष विवेक अरूण मराठे के हाथों जितेश शर्मा का सत्कार किया गया. इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से अध्यक्ष प्रा. डॉ.माधुरी चेंडके के हाथों संगठन के आजीवन सदस्यता का कार्ड प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में सचिव प्रा. डॉ. विजय पांडे, सहसचिव पीयूष जोशी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश जाधव, सुनील शिरालकर, मनीष शास्त्री, राहुल मांजरे, सतेज केचे, सीमा गजभिये, अनुराधा तांबट, प्रा. डॉ. उदय मांजरे, प्रा.डॉ. दीनानाथ नवाथे, प्रा.महेश बेलसरे, प्रा.अरविंद मोकदम, रोहित कोठडे, साकेत दिवे, दिलीप कुलकर्णी, डॉ. वृंदा मराठे, सायली दिवे, संगीता कोठडे, प्रा. प्रणव चेंडके आदि मान्यवर उपस्थित थे.