अमरावतीमहाराष्ट्र

एडीफाय स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

छात्रों को नृत्य के महत्व और विभिन्न मुद्राओं की दी जानकारी

अमरावती/दि.1– शहर के सुप्रसिध्द एडीफाइ स्कूल में मंगलवार 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों को नृत्य के महत्व और विभिन्न शैलियों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के सभी विद्यार्थियों को नृत्य के प्रकार भारतीय शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य और वेस्टर्न डांस के विषय में जानकारी दी गई.
इसके पश्चात क्लासिकल डांस के महत्व और उसकी विविध मुद्राओं के बारे में बताया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा 9 वीं की छात्राओं द्बारा प्रस्तुत किया गया नृत्य रहा. जिसमें मनु पाटिल, मनस्वी धुले, सर्वश्री काले, विदिशा रेवस्कर और गीत बेलसरे इन छात्राओं ने मनमोहक नृत्य किया. जिसे सभी विद्यार्थी और शिक्षकों ने सराहा. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोडते हैं और विद्यार्थियों को आत्म अभिव्यक्ति का एक प्रशस्त मंच प्रदान करते हैं. अंत में सभी ने एक साथ नृत्य कर इस दिन को स्मरणीय बना दिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने समन्वयक इशान सर, पीले सदन की प्रमुख संगीता गावंडे, सीसीए प्रमुख भारत सर, आनंद उईके, पल्लवी शिरभाते, नीरज सर, अनुराग सर तथा सभी स्कूल के शिक्षकों ने सहयोग दिया. एडीफाइ स्कूल का यह आयोजन केवल शिक्षाप्रद ही नहीं रहा. बल्कि छात्रों और दर्शकों के लिए प्रेरणादायक सिध्द हुआ.ेशाला प्रबंध अध्यक्ष पूरणलाल हबलानी के साथ अन्य निदेशकों में श्रीराम कृष्णा, पल्लवी चकीलाला ने भी छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुभकामनाएं दी.

Back to top button