अमरावतीमहाराष्ट्र

कल श्री लोहाणा समाज का अंतर्राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन

254 युवक-युवतियों ने करवाया पंजीयन

* सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में
अमरावती/दि.10– लोहाणा महाजन समाज अमरावती एवं मन सपना ना वावेतर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कल सुबह 9 बजे से स्थानीय श्री लोहाणा महाजन वाडी बूटी प्लॉट में श्री लोहाणा समाज का राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस परिचय सम्मेलन के लिए 254 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 2 विदेश से आए है. श्री लोहाणा महाजन समिति अमरावती एवं सपना ना वावेतर परिवार द्बारा आयोजित परिचय सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. इस राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कल सुबह 9 बजे से श्री लोहाणा महाजन वाडी बूटी प्लॉट यहां होने जा रहा है.
श्री लोहाणा महाजन समाज समिति शहराध्यक्ष अरूणभाई आडतिया, महिला मंडल अध्यक्षा सरला बेन तन्ना, युवा मंडल अध्यक्ष जयेश भाई सेठिया, आयोजक सुरेशभाई वासानी, सपना ना वावेतर परिवार के मनभाई ठक्कर, चंद्रकांतभाई आडतिया, योगेशभाई जोबनपुत्रा, हेमंतभाई ठक्कर, ललितभाई रायचुरा सम्मेलन को सफल बनाने अथक प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय युवक-युवती सम्मेलन की बैठक में समिति द्बारा 150 आवेदन का लक्ष्य रखा गया था. समिति का यह पहला सम्मेलन है. जिससे समाज द्बारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया गया. लक्ष्य से अधिक 254 युवक-युवतियों ने सम्मेलन में सहभाग लेने पंजीयन करवाया. इसमें विशेष यह है कि 65 आवेदन युवतियों के है.
पंजीयन करवाने वाले युवक-युवतियों की एक परिचय पुस्तिका बनाई गई है. जिसमें सभी 254 युवक-युवतियों का परिचय छायाचित्र सहित प्रकाशित किया गया है. पुस्तक का डिजाइन व प्रिंट श्री जी ग्रॉफिक्स के निदेशक नीलेशभाई खंडेडिया द्बारा तैयार की गई है. सम्मेलन का उद्घाटन तथा परिचय पुस्तिका का विमोचन गुजराती समाज हिंगणघाट के पूर्व अध्यक्ष हरीभाई चंद राणा के कर कमलों द्बारा किया जायेगा तथा प्रमुख अतिथि के रूप में श्री लोहाणा महापरिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष नीलेशभाई गढिया (नागपुर), सचिव मनिभाई गंडेचा उपस्थित रहेंगे.
सम्मेलन में शामिल होने देश- विदेश से 254 आवेदन समिति को प्राप्त हुए है. जिसमें नागपुर, वर्धा, यवतमाल, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, रायपुर, इंदौर, अकोला, राजिम, दुर्ग, राजनांदगांव, हिंगणघाट, चंद्रपुर, अमरावती, जलगांव जामोद, जलगांव, बडनेरा, गडचिरोली मुंबई, सुरेंद्र नगर कल्याण, ठाणे, बडोदा, वसई, बोरीवरी, धारावी, गोंदिया, पुणे, नाशिक, कालवा, वलसाड, तलालगिर, जालना, हैदराबाद, भिलाई, कराड, नई मुंबई, जामनगर, बीड, वाशिम, डोंबीवली, नंदुरबार, जाम, जोधपुर, गोवा और विदेश के जर्मनी और डोरे सलाम तथा दुबई का समावेश हैं.
समिति द्बारा आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई रखी गई थी. किंतु आवेदनोें की संख्या दिनों दिन बढने की वजह से 24 जुलाई को ही आवेदन रोक लिए गये. आयोजन समिति द्बारा सिर्फ 150 आवेदन की योजना बनाई गई थी. समिति को 254 आवेदन प्राप्त हुए. युवक-युवती सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर 10 समितियों का गठन किया गया. जिसमें सलाहगार समिति में दिलीपभाई पोपट, महेंद्र आडतिया तथा जयेश राजा को शामिल किया गया. विज्ञापन समिति में चंद्रकांत पोपट, आशा बेन सदरानी, भावना बेन सूचक, कृपा बेन राजा, प्रतीक आडतिया, निकुंज राजा, धवल पोपट का समावेश किया गया.
उसी प्रकार आवास समिति पर नरेश खिरैया, कमलेश कारिया, उमेश कारिया, सुमित आडतिया को नियुक्त किया गया. सजावट समिति में भारतीबेन हिंडोचा, जागृतिबेन आडतिया, गीताबेन विठ्ठलानी, जागृतिबेन सेदानी, श्वेताबेन तन्ना, हेतल बेन हिंडोचा, राधाबेन राजा, पूजाबेन आडतिया, सिध्दबेन सेठिया, पूजाबेन राजा, सरलाबेन तन्ना, रश्मीबेन रायचुरा, दीपाबेन दुवानी, संगीताबेन दासानी, रूपाबेन राजा, स्नेहाबेन दुवानी, कृपाबेन आडतिया, को शामिल किया गया. वहीं अर्थ समिति में हीरल अडिया, कतेन सेठिया, मयूरी सेठिया, रिया आडतिया का समावेश किया गया.
व्यवस्थापन समिति में राजू आडतिया, किरीट ठक्कर, भावेश दासानी, किशोर भिंडा, नीलेश राजा व भोजन समिति में अशोक आडतिया, जीतू कारिया, घनश्याम नागरेचा, कमलेश भुप्ता, छाया राजा, नेहा हिंडोचा, ज्योति ठक्कर, राखी आाडतिया, राखी आडतिया को शामिल किया गया. मंच संचालन समिति में शीतलबेन मसरानी, किरीट गढिया, जयेश सेठिया, आकाश वाखानी का समावेश है. सभी समितियों द्बारा इस आयोजन को सफल बनाने अथक प्रयास किए जा रहे है. अधिक जानकारी के लिए मन सपना ना वावेतर परिवार के मनभाई ठक्कर के मो. – 9325948775 पर संपर्क करें, ऐसी जानकारी श्री लोहाणा महाजन समिति उपाध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी.

Back to top button