अमरावती

विद्यापीठ में आंतरराष्ट्रीय नॅचरोपॅथी अ‍ॅड योगा परिषद संपन्न

देशभर के विशेषज्ञों का विविध विषय पर मार्गदर्शन

अमरावती/ दि. 21- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग और डॉक्टर्स मल्टीपर्पज एसोसिएशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नॅचरोपॅथी एड योगा इस आंतरराष्ट्रीय परिषद का रविवार को समापन हुआ. इस परिषद में देशभर के विशेषज्ञ उपस्थित थे. परिषद में तीनों दिन विविध विषय पर विशेषज्ञों ने विस्तृत मार्गदर्शन किया. परिषद का उद्घाटन अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, कोलकाता के महासचिव डॉ. एन.पी. सिंह के हाथों हुआ. डॉ. रणजीत बसवनाथे ने कहा कि विद्यार्थियों में निसर्गोपचार की रूचि निर्माण हो तथा इस उपचार का दैनिक जीवन में उपयोग हो इस दृष्टि से इस विषय के नये-नये पाठ्यक्रम तैयार हुए एवं घर-घर में इस उपचार पध्दति का विस्तार होगा तथा डॉ. प्रवीण रघुवंशी ने कहा कि निसर्गोपचार ही पध्दति मानव शरीर को पोषक निर्माण करनेवाली है. परंतु एलोपॅथीक दवाइयों से अनेक बीमारियां हो सकती है. वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हाई ब्लॅडप्रेशर, डायबिटिज, कैंसर रोग जैसी बीमारियों का सामना करना पड सकता है. इसलिए उस पर उपाय करने के लिए निसर्गोपचार पध्दति है. उस पर निर्भर रहकर हम रोगमुक्त जीवन जी सकते है.
इस अवसर पर अध्यक्ष मानवविद्या शाखा के अधिष्ठाता डॉ. मोना चिमोटे, प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यापीठ के सिनेट सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी, आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ.श्रीकांत पाटील, नॅचरोपॅथी अ‍ॅड योगा डॉक्टर्स मल्टीपर्पज एसोसिएशन के डॉ.रणजित बसवनाथे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button