अमरावती

विद्याभारती महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का समापन

३ हजार ४१० लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – शारीरिक शिक्षा विभाग, विद्याभारती महाविद्यालय, आर्टस्-कॉमर्स कालेज येवदा और फिजीकल एज्युकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबीनार का विषय ‘फिजीकल फिटनेस और कोविड-१९ अ कॉल ऑफ ए्नशन‘ था. इस वेबीनार में सौदी अरेबिया के वक्ता डॉ. राकेश तोमर, उत्तर प्रदेश के डॉ. रणधीर qसह ने मार्गदर्शन किया. वेबीनार का प्रास्ताविक डॉ. ज्ञानेश्वरी वानखडे ने किया. संचालन डॉ. पूजा दम्माणी व प्रा. अश्विनी राठी ने किया. इस वेबीनार में ३ हजार ४१० लोगोें ने रजिस्ट्रेशन कराया. इस वेबीनार का टे्ननीकल के रूप में डॉ. ढवले, प्रा. ईसल, प्रा. अथर इ्नबाल, प्रा. टी.एम. मोहोड, प्रा. माकोडे, प्रा. रघुवंशी, आदित्य लुंगे व आदेश रक्षे ने काम संभाला.

Related Articles

Back to top button