अमरावती

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन का कार्यक्रम 12 को

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनिअर्स सेंटर का आयोजन

अमरावती/दि.10-दि इन्स्टिट्यूशन ऑफ इंजिनिअर्स (इं) (आयईआय) यह भारत की एकमात्र अभियांत्रिकी की अनेक शाखाओं में कार्यरत इंजिनिअर्सों को व्यवसायिक मार्गदर्शन करने वाली स्वायत्त संस्था है. संस्था का मुख्यालय कोलकाता में है. संपूर्ण भारत में 112 तो विदेश में 6 शाखा अविरत कार्य कर रही है. संस्था की एक शाखा अमरावती में 7 जनवरी 1998 से शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में कार्यरत है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन निमित्त दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनिअर्स (इं) अमरावती सेंटर व इंडियन वॉटर वर्क्स असोसिएशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 12 मार्च की शाम 4 बजे अभियंता भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन का आयोजन किया गया है.
आयईआय कोलकाता के अध्यक्ष डॉ. हेमंत ठाकरे की अध्यक्षता में होने वाले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकूर, विधायक सुलभा खोडके एवं जिलाधिकारी पवनीत कौर उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में विमलाताई देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अभियंताओं का गौरव किया जाएगा.
कार्यक्रम की सफलतार्थ संस्था के अध्यक्ष इंजि. प्रदीप खवले, सचिव डॉ. समीर देशमुख व इंडियन वॉटर वर्क्स असो. अमरावती सेंटर के अध्यक्ष इंजि. ए.एम. मोकादम व सचिव आनंद जवंजाल के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यकारिणी प्रयासरत हैं. यह जानकारी श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई. पत्रकार परिषद में महाराष्ट्र राज्य इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिअर्स के सदस्य डॉ. संजय शिरभाते, गणेश बारब्दे, संजय महात्मे, शहर मोहोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button