अमरावती

शिवाजी शाला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिन उत्साह से मनाया

एनसीसी, कॅडेटस, राजस्व विभाग, शिक्षक विभाग व शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल का सहभाग

मोर्शी/ दि. २३- ८ महाबटालियन एनसीसी अमरावती से संलग्नित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला की जुनियर डिव्हिजन व जुनियर विंग की एनसीसी कॅडेट्स द्वारा आंतरराष्ट्रीय योग दिन उत्साह से मनाया. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान उपविभागीय अधिकारी नितीन हिंगोले प्रमुख अतिथि के शिवाजी शाला के मुख्याध्यापक एस.एम. बोंडे शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल के अध्यक्ष संजय उल्हे, शिक्षा विभाग के कुशकुमार पाथरे, तहसीलदार विठ्ठल वंजारी, कृष्णकुमार ठाकरे, चारूदत्त पाटिल, एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख, प्रवीण राउत, विनोद वानखडे, आशीष बारस्कर, बिजली वितरण कंपनी के हिंमत शिरसाठ, अप्परवर्धा विभाग के जयकुमार गावंडे, प्रेमा नवरे, योग प्रशिक्षक के रूप में सुधाकर जोशी, नामदेव सातपुते, समीक्षा कांडलकर , प्रगति वानखडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एस. आर. देशमुख , प्रास्ताविक कुशकुमार पाथरे तथा आभार पे्रमा नवरे ने माना.

Back to top button