अमरावती

महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिन मनाया

अमरावती/दि.1 – स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में कोरोना विषयक सभी नियमों का पालन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिन मनाया गया. इस समय प्रशिक्षक व मार्गदर्शक के रुप में वंदे मातरम प्रशिक्षक केंद्र के संचालक योग पटू किशन देशमुख, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे उपस्थित थे.
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.कार्यक्रम की सफलतार्थ रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशांत ठोके, प्रा. विद्या अंभोरे व महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ. श्रीधर धाकुलकर ने प्रयास किया.

Back to top button