अमरावती

अंबिका लॉन में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शहर की विविध संगठनाओं ने लिया सहभाग

परतवाडा/दि.21 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विविध सामाजिक संगठनाओं को साथ लेकर भाजपा ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे तथा शिवसेना के वरिष्ठ नेता बाबू महाराज दीक्षित व्दारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा हैं. पिछले दो सालों से कोरोना की पार्श्वभूमि पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया था. हर साल की तरह इस साल भी आज सुबह 7 बजे अंबिका लॉन के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम भाजपा ओबीसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके पश्चात सभी उपस्थितों ने योगासन किया.
इस अवसर पर सभी सामाजिक संगठनाओं के पदाधिकारियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर योग दिवस को सफल बनाया. इस अवसर पर भाजपा पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष निलेश सातपुते, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रविण तोंडगांवकर, प्रा. रविंद्र सावरकर, सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत कालमेघ, गिरीश भोयर, विलास सोलंकी, विनय चतुर, पंडित गजानन शर्मा सहित विविध संगठनाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button