अमरावती

बियाणी कॉलेज में आंतर्राष्ट्रीय योग दिन

सैकडों छात्रों ने किया योगाभ्यास

अमरावती/दि.23 – अखिल भारती योग शिक्षक महासंघ व ब्रजलाल बियाणी सायंस कॉलेज तथा जेसीआई अमरावती गोल्डन द्बारा 8वें आंतर्राष्ट्रीय योग दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल, भवरीलाल सामरा इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने कार्यक्रम में सहभागी होकर योगाभ्यास किया. भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस योग दिन का आयोजन किया गया. योग यह एक उपचार पद्धति है. जिसका समूचे विश्व में महत्व बढते जा रहा है, ऐसा प्रतिपादन उपस्थित मान्यवरों ने किया. योग प्रशिक्षक मनीष देशमुख ने सभी से योगासन कराया. कार्यक्रम में ब्रजलाल बियाणी कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. दिपक धोटे, जेसीआई अमरावती के कुशल झंवर, सामरा स्कूल के प्रिंसिपल मनोज राठी, नारायणदास लढ्ढा स्कूल के प्रिन्सिपल सुषमा मालवे, सचिव अर्पणा ठाकरे, अमोल ठाकरे, मॉर्निंग बेल ग्रुप के सदस्य व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button