अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव सुखद एवं सार्थक आयोजन
चंद्रकुमार जाजोदिया व अशोक मुंदडा ने किया मार्गदर्शन
अमरावती / दि. 23– वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आधारित नव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ,पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति अमरावती द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का सफल सुखद एवं सार्थक आयोजन विभागीय क्रीड़ा संकुल में हुआ. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में भारत के विश्व गुरु होने के महामार्ग पर एक पहला कदम है. जो दुनिया को शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्थिरता एवं आध्यात्मिक ऊंचाई पर ले जाने का रामबाण उपाय है.
जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग सरकार की जन समस्याओं तथा उनके समाधान के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण है. इस आयोजन में विशेष रुप से क्रीडा विभाग के अधिकारी, उपसंचालक विजय संतान, तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला. आयोजन के मुख्य प्रवर्तक चंद्रकुमार जाजोदिया, अशोक मूंदड़ा ने परम पूज्य स्वामी रामदेव जी के उद्देश्य को घर-घर तक पहुंचाने का और योग करवाने का संकल्प दिलाया. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी योगेश राठी, पतंजलि योग समिति के नितिन सिरसकार, रतिलाल सातपुते, वंदना पराते, अशोक भेन्डे, सुधीर आसटकर, अक्षय धनौरकर, कल्पना उल्ले, कल्पना शेट्टे, नरेंद्र गावंडे उपस्थित थे. आभार व्यक्त योगेश राठी ने किया. इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति प्रांत प्रभारी दिनेश राठौड़ तथा युवा भारत प्रांत प्रभारी शंकर नागापुरे माहेश्वरी, वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारी कमल किशोर मालानी, निरोग संस्था पदाधिकारी एन.टी.राठी, दिव्य योग साधना ट्रस्ट के सुमित कलंत्री, चंद्रकांत पोपट उपस्थित थे.