अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक वर्षा मासुरकर का शुध्दीकरण क्रिया-जल नेती पर मार्गदर्शन
राजू डांगे के संवाद निःशुल्क ऑनलाईन योगा वर्ग का उपक्रम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – कोरोना महामारी के चलते उत्तम स्वास्थ्य के लिये व प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिये विगत दो महीनों से लगातार राजू डांगे व्दारा निःशुल्क ऑनलाइन योग वर्ग शुरु किया गया है. इस वर्ग में देश-विदेश से 600 सदस्य जॉईन हुए. यह क्लास सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को रहती है. इस वर्ग में प्राणायाम ध्यान के साथ ही विश्व संवाद लिया जाता है.
इस गंभीर परिस्थिति में म्म्युकर मायकोसीस व आयसोलेटेड मरीजों के लिये जल नेती यह उत्तम पर्याय होने के विचार अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक वर्षा मासुरकर ने व्यक्त किये. उन्होंने योग साधकों को जलनेती व शुध्दीकरण क्रिया बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी दी व शुद्धीकरण क्रिया शुरुआत में मार्गदर्शकों के निरीक्षण में करना जरुरी होने की बात कही.
राजू डांगे के ऑनलाईन योग वर्ग में अब तक प्रजापिता ब्रम्हकुमारी, विश्व जागृति मिशन, जीवन विद्या मिशन, आर्ट ऑफ लिविंग, विपश्यना संस्था के अब तक व्याख्यान, मार्गदर्शन सेवा मिली है. राजू डांगे का संवाद निशुल्क ऑनलाईन अंतर्राष्ट्रीय वर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु गंभीर काल में वरदान साबित हो रहा है.