अमरावतीमहाराष्ट्र

मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिन

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन कर किया अभिवादन

अमरावती/दि.13– श्री बाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था तलवेल द्बारा संचालित कृष्णबाई देशमुख विद्यालय प्रभु कॉलोनी यहां अंतर्राष्ट्रीय युवा दिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे ने की. सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे ने विद्यार्थियों को युवा दिन का महत्व समझाते हुए कहा कि 12 अगस्त को मनाया जानेवाला अंतर्राष्ट्रीय युवा दिन युवाओं में गुणों का व राष्ट्र तथा विश्व के विकास के लिए क्षमता व सम्मान का एक मंच है. समाज विकास व पर्यावरण रक्षा व विविध सामाजिक उपक्रमों में युवाओं का विशेष योगदान रहा है. इस अवसर पर कक्षा 5 के विद्यार्थी नकुल उपाध्ये द्बारा तैयार की गई प्रतिकृति विद्यालय के मुख्याध्यापक को भेंट दी गई. कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र सोलंके ने किया व प्रास्ताविक ज्योति झाडे ने रखा तथा आभार धीरज उसरबर्से ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button