अमरावती

शहर में इंटरनेट सेवा शुरु की जाए

युवा स्वाभिमान पार्टी की मांग

अमरावती/दि.16 – शहर में पिछले दो तीन दिनों से शांति व सुव्यवस्था कायम रखने हेतु इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इंटरनेट सेवा शुरु की जाए ऐसी मांग युवा स्वाभिमानी पार्टी व्दारा जिलाधिकारी से की गई है. युवा स्वाभिमानी पार्टी व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि इंटरनेट सेवा बंद होने से हजारों सुशिक्षित युवक-युवती मेट्रो सिटी में विविध कंपनियों में कार्यरत है और वे फिलहाल कोरोना की पार्श्वभूमि पर वर्क फॉर्म होम कर रहे है उन्हें इंटरनेट सेवा बंद किए जाने की वजह से परेशानी हो रही है और वे कंपनी व्दारा दिया गया कार्य ठीक तरीके से कर नहीं पा रहे है.
ऐसी स्थिति में उन पर बेरोजगारी की तलवार लटक रही है तत्काल कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाकर इंटरनेट सेवा पुन: शुरु की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के जिला संगठक अभिजीत देशमुख, ग्राहक मंच के शहर अध्यक्ष पराग चिमोटे, प्रवक्ता मिलिंद कहाले, युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर अध्यक्ष अंकुश ठाकरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button