मीडिया के लिए इंटरनेट सेवा हुई शुरू
जिला मराठी पत्रकार संघ ने की थी पालकमंत्री से मांग
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने साधा था गृहमंत्री व पुलिस आयुक्त से संवाद
अमरावती/दि.18- शहर में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिये जाने के चलते प्रसार माध्यमों का काम बडे पैमाने पर प्रभावित हुआ है. ऐसे में जिला मराठी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों सहित स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधियों गत रोज स्थानीय सरकारी विश्रामगृह पर जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से मुलाकात की और मीडिया कार्यालयोें में इंटरनेट सेवा को शुरू रखने की मांग की. जिसके बाद पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील तथा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से फोन पर वार्तालाप करते हुए मीडिया क्षेत्र के लिए नेट बंदी में राहत दिये जाने को लेकर बातचीत की. जिसके बाद आज शहर में सभी मीडिया कार्यालयों में इंटरनेट की सेवा ब्रॉडबैण्ड के जरिये बहाल की गई.
बता दें कि, शहर में विगत शुक्रवार व शनिवार को घटित हिंसा, तोडफोड व आगजनी की घटनाओं के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु शहर में सभी तरह की इंटरनेट सेवा बंद करने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा राज्य के गृह सचिव को भेजा गया था. जिसके बाद पहले चरण में मंगलवार 16 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक तथा दूसरे चरण में शुक्रवार 19 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक शहर की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई मीडिया कार्यालयों में ब्रॉडबैंड व ऑप्टीक फाईबर के जरिये इंटरनेट चल रहा था. जिससे स्थानीय मीडिया कार्यालयों को देश-विदेश की खबरें मिल रही थी. किंतु गत रोज बुधवार 17 नवंबर को यह सेवा भी बंद कर दी गई. ऐसे में मीडिया क्षेत्र का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों मीडिया क्षेत्र में कामकाज चलाने के लिए इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में कई मीडिया कर्मी शहर से बाहर जाकर इंटरनेट सेवा प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे. किंतु स्थानीय स्तर पर मीडिया कार्यालयों में दैनिक कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ. इन सभी बातों से जिला मराठी पत्रकार संघ के जरिये अवगत होने के बाद जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को बताया कि, शहर में जिस तरह के हालात है, ऐसे समय मीडिया एक तरह से सरकार के लिए सहयोगी की भूमिका निभाता है और आम नागरिकों तक सत्य व तथ्यात्मक जानकारी पहुंचायी जाती है. जिससे हालात को संभाला जा सकता है. अत: मीडिया को होनेवाली असुविधा को दूर किया जाये. यह सुनने के बाद गृहमंत्री वलसे पाटील ने पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को जल्द ही इसमें कोई सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके पश्चात पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से संपर्क साधकर उन्हें स्थानीय स्तर पर मीडिया के लिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कहा. जिसके पश्चात स्थानीय स्तर पर मीडिया कार्यालयों को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से तमाम आवश्यक प्रयास किये गये और आज गुरूवार 18 नवंबर की सुबह से स्थानीय मीडिया कार्यालयों में इंटरनेट की सेवा बहाल की गई.