अमरावती

अंतरजातीय विवाह करने वाली

312 जोड़ियों को मिलेंगे 1.58 करोड़!

अमरावती/दि.14-अंतरजातीय विवाह करने वाली जोड़ियों को सरकार की ओर से जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग मार्फत प्रोत्साहन अनुदान दिया जाता है. कोरोना काल में विगत दो वर्षों से अनुदान नहीं मिला था. अब अनुदान की निधि जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग में 9 फरवरी को प्राप्त हुई है. जिसके चलते 2019- 20, 2021-22 इन तीन वर्षों की कालावधि में जिले में अंतरजातीय विवाह बद्ध जोड़ियों को नियमानुसार 1, 58 करोड़ का अनुदान मिलेगा. 2020 में 162 एवं 2021 में 150 अंतरजातीय विवाह हुए.
* प्रत्येक जोड़ी को 50 हजार रुपए
आंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति, भटक्या जाति व विमुक्त जमाति, अन्य पिछड़ा प्रवर्ग के आंतरजातीय विवाह करने वाली प्रत्येक जोड़ी को 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन अनुदान दिया जाता है. इसके लिए हर साल चयन समिति प्रस्ताव मंजूर करती है.

Related Articles

Back to top button