अमरावती/दि.17 – आरटीई प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरु की जाने वाली थी. किंतु शाला पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण न होने की वजह से प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई साथ ही समयावधि बढाए जाने के संदर्भ में किसी प्रकार के आदेश नहीं दिए जाने से पालकों में संभ्रम निर्माण हुआ है. शासन की ओर से आरटीई प्रवेश के लिए संभावित टाइमटेबल भी घोषित किया गया है. किंतु शालाओं में पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण न होने से सुधारित टाईमटेबल घोषित किया गया है उसके अनुसार पालकों को अब 16 फरवरी से आवेदन की सुविधा संकेत स्थल पर उपलब्ध करवायी गई थी.
अब तक अमरावती शहर व जिले की 239 शालाओं में पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हुई है जिसमें 2 हजार 239 जगह उपलब्ध है. आरटीई प्रवेश के लिए हर साल शालाओं में पंजीयन कर पटसंख्या निश्चित की जाती है. किंतु इस साल प्रक्रिया शुरु हुए अनेको दिन होने के पश्चात भी पंजीयन नहीं किया गया. पिछले साल अमरावती जिले में 244 शालाओं में 2 हजार 76 जगह उपलब्ध थी. किंतु इस साल कुछ शालाएं बंद होने की वजह से केवल 240 शालाओं में ही आरटीई प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें से 239 शालाओं का पंजीयन हो चुका है. बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.