अमरावतीमहाराष्ट्र

बांग्लादेश में तुरंत हस्तक्षेप करें

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

* भारत सरकार से अनुरोध
अमरावती /दि.9– हिंदू जनजागृति समिति और अन्य हिंदू संगठनों ने आज भारत सरकार के नाम जिलाधीश को निवेदन सौंपकर वहां समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार व लूटपाट रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की विनती की गई है. निवेदन में स्वामी चिन्मय कृष्णदास की तुरंत रिहाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई गई. निवेदन देते समय महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के राज्य पदाधिकारी अनूप जायस्वाल, संयोजक नीलेश टवलारे, प्रदीप गर्गे, रश्मी गांधी, विनोद सरकटे, रोहन ढोमणे, दिव्या ढोमणे, रंजना पांडे, अविनाश बोडखे और अन्य उपस्थित थे.
हिंदू जनजागृति समिति के संयोजक नीलेश टवलारे ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाना चाहिए. भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेत्र करना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद से बांग्लादेश के हिंदुओं के अधिकार सुनिश्चित किये जायें. निवेदन में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू करने की मांग भी की गई.

Back to top button